नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते को गिफ्ट किए 240 करोड़ रुपये के शेयर
क्या है खबर?
इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को लगभग 340 करोड़ रुपये के शेयर उपहार में दिए हैं। इस तरह मूर्ति का पोता संभवत: देश का सबसे छोटा करोड़पति बन गया है।
अब एकाग्र के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी के 15 लाख (0.04 प्रतिशत) शेयर हो गए हैं। दूसरी तरफ नारायण मूर्ति के पास अब कंपनी के 0.36 प्रतिशत शेयर बचे हैं।
इंफोसिस
नवंबर में हुआ था एकाग्र का जन्म
नारायण मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा बने थे, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति की पत्नी अपर्णा कृष्णन ने बेटे को जन्म दिया था।
बता दें कि नारायण मूर्ति ने अन्य पेशेवरों के साथ मिलकर 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी। 1981-2002 तक मूर्ति इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और 2002-2011 तक अध्यक्ष का पदभार संभाला।
आज कंपनी की 12 देशों में 30 शाखाएं है और इनमें 3 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
नौकरी
मूर्ति को विप्रो में नहीं मिली थी नौकरी
कुछ समय पहले ही नारायण मूर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार उन्होंने विप्रो में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें यहां नौकरी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सुधा मूर्ति और दोस्तों के साथ मिलकर इंफोसिस की स्थापना की थी।
हाल ही मूर्ति काम के घंटों को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में रहे थे।
दूसरी तरफ सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया है।