
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला चरण दिसंबर, 2027 में होगा चालू
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से कम कर रही है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल का पहला चरण दिसंबर, 2027 में शुरू होगा। इस चरण में सूरत से गुजरात के बिलिमोरा तक बुलेट ट्रेन चलेगी और परियोजना 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है। यह ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में तय करेगी। इसकी रफ्तार लगभग 308 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी, जो भारत की अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी।
तकनीक
निर्माण में तेजी और नई तकनीक
इस परियोजना को जापान से तकनीकी और वित्तीय मदद मिल रही है। अब तक घनसोली और शिलफाटा के बीच 5 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस सुरंग को न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनाया गया है, जो सावली शाफ्ट और शिलफाटा सुरंग पोर्टल को जोड़ती है। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से 2028 में ठाणे तक और 2029 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक पूरा करने की योजना है।
सुविधाएं
स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं
पूरी बुलेट ट्रेन यात्रा में ट्रेन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से चलकर साबरमती तक जाएगी और बीच में 10 प्रमुख शहरों पर रुकेगी। इन स्टेशनों को आधुनिक डिजाइन और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं से तैयार किया जा रहा है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यात्री इन स्टेशनों पर नए आरामदायक अनुभव का आनंद ले पाएंगे। यह परियोजना भारत और जापान के सहयोग से गतिशीलता के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीर
The #BulletTrain stations on the Mumbai–Ahmedabad corridor in Gujarat are nearing completion. With modern design, cultural identity, seamless connectivity and eco-friendly features, the stations will redefine passenger comfort and set new benchmarks in travel. pic.twitter.com/2olttW6Mnb
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 28, 2025