मुकेश अंबानी से भी अधिक है रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस कर्मचारी की सैलरी
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पेट्रोकेमिकल सेक्शन के कार्यकारी निदेशक निखिल मेसवानी समूह के मालिक मुकेश अंबानी के रिश्तेदार हैं।
मेसवानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और इसके बाद वे केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी चले गए।
पढ़ाई के बाद 1986 में वे रिलायंस समूह में शामिल हुए और जुलाई, 1988 में उन्हें रिलायंस पेट्रोकेमिकल का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।
सैलरी
निखिल मेसवानी की सैलरी मुकेश अंबानी से है अधिक
फोर्ब्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में निखिल मेसवानी की कुल कमाई लगभग 24 करोड़ रुपये रही, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले एक दशक से अधिक समय से अपने सैलरी की सीमा 15 करोड़ रुपये तय की हुई है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान मुकेश अंबानी ने सैलरी ना लेने का फैसला किया था और उस समय रिलायंस के दस्तावेजों में उनकी सैलरी 'शून्य' दिखाई गई थी।