मिस्टरबीस्ट अपने बिजनेस के लिए जुटा रहे निवेश, 430 अरब रुपये हो जाएगी कंपनी की कीमत
क्या है खबर?
मशहूर यूट्यूब क्रिएटर मिस्टरबीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए सैकड़ों डॉलर का निवेश जुटाने की योजना बना रहे हैं।
इससे उनकी कंपनी की कीमत करीब 5 अरब डॉलर (लगभग 430 अरब रुपये) हो सकती है। वे वित्तीय कंपनियों और निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि कौन निवेश करेगा।
उनकी कंपनी फीस्टेबल्स (चॉकलेट), लंचली (स्नैक्स) और वीडियो प्रोडक्शन बिजनेस जैसे कई व्यवसायों का संचालन करती है।
करियर
यूट्यूब करियर और अमेजन प्रोजेक्ट
मिस्टरबीस्ट अपने यूट्यूब वीडियो के लिए मशहूर हैं, जिनमें वे बड़ी रकम वाले चैलेंज और गिवअवे करते हैं।
उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक शो भी बनाया, जो बहुत लोकप्रिय हुआ। हालांकि, इस शो के पहले सीजन पर अधिक खर्च होने से उन्हें नुकसान हुआ।
अमेजन ने अगले 2 सीजन के लिए 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) का बजट तय किया है, लेकिन फाइनल योजना पर अभी चर्चा चल रही है।
योजनाएं
दूसरे बिजनेस और भविष्य की योजनाएं
मिस्टरबीस्ट ने पहले भी न्यूयॉर्क की अल्फा वेव ग्लोबल से फंडिंग ली थी और वे टिक-टॉक खरीदने की बोली में भी शामिल थे।
उनकी फीस्टेबल्स कंपनी अमेरिका और कनाडा में चॉकलेट बेचती है। उन्होंने मिस्टरबीस्ट बर्गर नाम से एक फूड बिजनेस भी शुरू किया था, लेकिन उनके बिजनेस पार्टनर से कानूनी विवाद चल रहा है।
अब वे निवेश हासिल कर अपने खाद्य और मीडिया बिजनेस का और विस्तार करना चाहते हैं।