इस आलीशान घर में रहते हैं माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जानिए कीमत
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार रहते हैं। पर्सनल कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रांति लाने में गेट्स का योगदान बहुत बड़ा है। बिल गेट्स कारों के काफी शौकीन हैं, उनके पास पोर्शे इलेक्ट्रिक लायकेन कार है जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपये के आसपास बताई जाती है। गेट्स के पास मर्सिडीज बेंज की S-क्लास और B220D कार भी है, जिसकी कीमत क्रमशः 2.78 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये है।
कैसा है बिल गेट्स का घर?
गेट्स वाशिंगटन स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं। लगभग 66,000 स्क्वायर फीट में फैले हुए इस घर का नाम 'शानाडू' है। रिपोर्ट्स हैं कि गेट्स के घर में 2,500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ एक जिम, 2,300 स्क्वायर फीट में फैला हुआ एक रिसेप्शन हॉल, एक बड़ा स्विमिंग पूल, 7 बेडरूम, 6 किचन और 19 बाथरूम मौजूद है। इस घर की कीमत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है और इसे मशहूर आर्किटेक्ट जेम्स कटलर ने बनाया था।