
माइक्रोन के CEO संजय मेहरोत्रा रोजाना कमाते हैं लाखों रुपये, जानिए कितनी है संपत्ति
क्या है खबर?
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सैनडिस्क के सह-संस्थापक संजय मेहरोत्रा वैश्विक संगठनों का नेतृत्व कर उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाने वाले भारतीयों में से एक हैं।
उनका जन्म 1958 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था।
गणित और विज्ञान में रूचि होने के कारण हाई स्कूल में ही उन्होंने मैकेनिकल कक्षाएं लेना शुरू किया और आगे की पढ़ाई के लिए सरदार पटेल विद्यालय में उनका दाखिला हुआ।
करियर
संजय मेहरोत्रा का करियर
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में वह अमेरिका चले गए और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1988 में चिप निर्माता कंपनी सैनडिस्क की सह-स्थापना की और 2011-2016 तक कंपनी के अध्यक्ष और CEO रहे।
सैनडिस्क के बाद 2017 में वह माइक्रोन में शामिल हुए और आगे चलकर उन्हें CEO नियुक्त किया गया था।
संपत्ति
संजय मेहरोत्रा की संपत्ति
संजय के पास सेमीकंडक्टर मेमोरी क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता है।
वह CDW कॉर्पोरेशन और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। साथ ही वह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के इंजीनियरिंग सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हैं।
माइक्रोन को बड़े पैमाने पर विश्व मानचित्र पर स्थापित करने में मेहरोत्रा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय का 1 दिन का वेतन 64 लाख रुपये है और उनकी अनुमानित संपत्ति 473 करोड़ रुपये है।