LOADING...
मेटा कर रही OpenAI के इंजीनियरों को लुभाने की कोशिश, 800 करोड़ तक का बोनस ऑफर
OpenAI की टीम पर मेटा की नजर

मेटा कर रही OpenAI के इंजीनियरों को लुभाने की कोशिश, 800 करोड़ तक का बोनस ऑफर

Jun 18, 2025
08:58 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है, जिसमें आगे निकलने के लिए कंपनियां अलग-अलग तरीके अपना रही हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया है कि मेटा ने उनकी टीम के कई इंजीनियरों को लगभग 860 करोड़ रुपये तक के बोनस ऑफर किए हैं। उनका कहना है कि अब तक उनकी टीम के किसी भी प्रमुख इंजीनियर ने यह प्रस्ताव नहीं स्वीकारा है, लेकिन टैलेंट को लेकर होड़ साफ दिखाई दे रही है।

योजना

मेटा ने बनाए अपने AI प्लान को और मजबूत 

मेटा अपनी सुपरइंटेलिजेंस टीम को खड़ा करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। हाल ही में उसने डाटा-लेबलिंग स्टार्टअप स्केल AI में लगभग 1,230 अरब रुपये का निवेश किया और उसके CEO एलेक्जेंडर वांग को अपनी AI टीम का प्रमुख बनाया। मेटा का मानना है कि OpenAI उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है और उसे पीछे छोड़ने के लिए कंपनी सभी जरूरी कदम उठा रही है। टॉप इंजीनियरों को लुभाने के लिए वह बड़े ऑफर पेश कर रही है।

AI टैलेंट

कंपनियों के लिए AI टैलेंट हुआ बेहद कीमती 

AI क्षेत्र में टैलेंट की मांग इतनी बढ़ चुकी है कि कंपनियां अब इंजीनियरों को किसी स्टार खिलाड़ी की तरह खास पैकेज दे रही हैं। मेटा जैसे प्लेटफॉर्म ओपन-सोर्स AI में पहले आगे थे, लेकिन अब उन्हें कर्मचारियों की कमी और नए मॉडलों की देरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, OpenAI, गूगल और चीन की कंपनियां लगातार नए प्रयोगों और निवेशों के जरिए प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने की कोशिश कर रही हैं।