LOADING...
शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण घटा, जानिए कितना हुआ नुकसान 
पिछले महीने 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: फ्रीपिक)

शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण घटा, जानिए कितना हुआ नुकसान 

Nov 09, 2025
02:53 pm

क्या है खबर?

पिछले सप्ताह छुट्टियों के कारण कम हुए कारोबार के कारण शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 88,635 करोड़ रुपये घट गया। इनमें से भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे अधिक नुकसान हुआ, जो शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप था। इस दौरान शेयर बाजार में BSE बेंचमार्क सूचकांक 722.43 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरा है, जबकि निफ्टी में 229.8 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

नुकसान 

इन कंपनियों को हुआ पूंजीकरण में नुकसान

बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल सबसे आगे रही है, जो 30,506 करोड़ रुपये घटकर 11.41 लाख करोड़ रुपये रह गया। TCS के मूल्यांकन में 23,680 करोड़ गिरकर 10.82 लाख करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 12,253 करोड़ घटकर 5.67 लाख करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 11,164 करोड़ घटने के बाद 20 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा HDFC बैंक का पूंजीकरण 7,303 करोड़, इंफोसिस का 2,139 करोड़ और ICICI बैंक का 1,587 करोड़ रुपये घट गया।

फायदा 

3 कंपनियों का पूंजीकरण बढ़ा 

फायदा उठाने वाली कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार पूंजीकरण 18,469 करोड़ बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 17,492 करोड़ बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 14,965 करोड़ बढ़कर 6.63 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।