Page Loader
मेकमाईट्रिप में आया नया पार्ट पेमेंट फीचर, आधा भुगतान करके बुक कर सकेंगे फ्लाइट
मेकमाईट्रिप में आया नया पार्ट पेमेंट फीचर

मेकमाईट्रिप में आया नया पार्ट पेमेंट फीचर, आधा भुगतान करके बुक कर सकेंगे फ्लाइट

Jan 08, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

मेकमाईट्रिप ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के लिए नया पार्ट पेमेंट विकल्प पेश किया है। इस सुविधा के तहत यात्री कुल किराए का केवल 10-40 प्रतिशत पहले भुगतान करके बुकिंग सुरक्षित कर सकते हैं। शेष राशि यात्रा की तारीख से पहले या बुकिंग के 45 दिनों के भीतर चुकानी होगी। खास बात यह है कि इसका उपयोग करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा परिवारों और समूहों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें पहले भुगतान में कठिनाई होती है।

खासियत

यात्रियों के लिए लचीलापन और सुविधा

पार्ट पेमेंट विकल्प का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा को अधिक सुलभ और सरल बनाना है। मेकमाईट्रिप ने बताया कि 1 लाख रुपये से अधिक की बुकिंग में इस सुविधा को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ यात्री शेष भुगतान के बाद अपनी बुकिंग में संशोधन भी कर सकते हैं। यह विकल्प पहले से पेश की गई अन्य सुविधाओं, जैसे जीरो कैंसिलेशन, फेयर लॉक और निःशुल्क तिथि परिवर्तन के साथ यात्रा को और आसान बनाता है।

तरीका

पार्ट पेमेंट विकल्प का उपयोग कैसे करें?

इस विकल्प का उपयोग करना बेहद आसान है। मेकमाईट्रिप की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का चयन करें। चेकआउट प्रक्रिया के दौरान 'पार्ट पेमेंट' विकल्प का चयन करें। इसके बाद किराए का 10-40 प्रतिशत पहले भुगतान करें। शेष राशि का भुगतान देय तिथि के अनुसार करें। इस विकल्प से यात्री बिना पूरी राशि चुकाए अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और लचीलेपन का आनंद ले सकते हैं।