
महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर को एयरबस हेलीकॉप्टर्स से मिला ऑर्डर, बनाएगी हेलीकॉप्टर का ढांचा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की यूनिट महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को एयरबस हेलीकॉप्टर्स से अपने H130 हल्के सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टर का ढांचा बनाने का ऑर्डर मिला है।
दोनों के बीच हुए समझौते के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर H130 के मुख्य धड़ का निर्माण और संयोजन भारत में अपने प्लांट में करेगी, जिसे बाद में यूरोप में एयरबस हेलीकॉप्टर्स के प्लांट में भेज दिया जाएगा।
इस खबर के बाद आज (9 अप्रैल) मूल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
केबिन असेंबली
कब डिलीवर होगी पहली केबिन असेंबली?
उत्पादन की तैयारी जल्द शुरू होगी और पहली केबिन असेंबली मार्च, 2027 तक डिलीवर होने वाली है। महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
यह कंपनी बोइंग और डसॉल्ट एविएशन जैसी हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनियों के लिए भी काम करती है।
दूसरी तरफ एयरबस हेलीकॉप्टर्स फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी एयरबस की एक यूनिट है। यह वर्तमान में भारत से सालाना 1.4 अरब डॉलर (करीब 120 अरब रुपये) के कंपोनेंट और सर्विस खरीदती है।
हेलीकॉप्टर
H130 हेलीकॉप्टर में क्या है खास?
H130 एक इंटरमीडिएट सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल यात्रियों के परिवहन, पर्यटन, निजी और व्यावसायिक विमानन, मेडिकल एयरलिफ्ट और निगरानी मिशन सहित कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
इसमें एक विस्तृत केबिन है, जिसमें 7 यात्री और एक पायलट बैठ सकते हैं। साथ ही एक बड़ी विंडस्क्रीन के माध्यम से बेहतर दृश्यता भी मिलती है।
बता दें, महिंद्रा पहले से ही एयरबस के वाणिज्यिक विमान कार्यक्रमों के लिए विभिन्न प्रकार के पुर्जे और उप-असेंबली की आपूर्ति करता है।