Page Loader
M2P ने जुटाया 850 करोड़ रुपये का निवेश, अब इतना हुआ कंपनी का मूल्यांकन
M2P ने जुटाया 850 करोड़ रुपये का निवेश

M2P ने जुटाया 850 करोड़ रुपये का निवेश, अब इतना हुआ कंपनी का मूल्यांकन

Sep 24, 2024
10:01 am

क्या है खबर?

चेन्नई स्थित एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी M2P फिनटेक ने नया निवेश हासिल किया है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, M2P ने प्राथमिक और द्वितीयक शेयर पूंजी के माध्यम से अफ्रीका स्थित हेलिओस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के नेतृत्व में 10.2 करोड़ डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस निवेश को हासिल करने के बाद कंपनी का मूल्यांकन लगभग 80 करोड़ डॉलर (लगभग 6,680 करोड़ रुपये) हो गया है।

उपयोग

किस तरह उपयोग किया जाएगा नया निवेश?

M2P के सह-संस्थापक मधुसूदनन ने बताया है कि इस निवेश में फ्लोरिश वेंचर्स सहित मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ एशिया के कुछ बैंकरों ने भी भाग लिया है। फर्म इस निवेश का उपयोग नए अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करने, अकार्बनिक विकास और भर्ती के लिए करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि निवेश का उपयोग विशेष तौर पर अफ्रीका में M2P की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए भी किया जाएगा।

काम

इन देशों में काम कर रही कंपनी

M2P वर्तमान में भारत, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, बहरीन और मिस्र में काम कर रही है। कंपनी अगले 1 साल में पूरे अमेरिका में व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रही है। M2P का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष-23 में 2.26 गुना बढ़कर 440.7 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 194.74 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का घाटा वित्त वर्ष-23 में 40 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 134 करोड़ रुपये हो गया।