लूलू ग्रुप के अध्यक्ष एमए यूसुफ अली की कितनी है संपत्ति?
लूलू ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रिटेल सेक्टर के जाने-माने अरबपति व्यवसायी हैं। उनका जन्म 15 नवंबर, 1955 को केरल के त्रिशूर जिले के नटिका में हुआ था। उनका पूरा नाम यूसुफ अली मुसालियाम वीटिल अब्दुल कादर है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हासिल की। पढ़ाई के बाद 1990 के दशक में उन्होंने अपना पहला लूलू हाइपरमार्केट खोला।
एमए यूसुफ अली की संपत्ति
UAE की राजधानी अबू धाबी में स्थित मुख्यालय वाला लूलू ग्रुप खाड़ी क्षेत्र में लोकप्रिय शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट की श्रृंखला के माध्यम से जाना जाता है। अपनी व्यस्त व्यावसायिक भागीदारी के अलावा, अली सामाजिक मोर्चे पर भी समान रूप से सक्रिय हैं और विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, अली की अनुमानित संपत्ति 460 अरब रुपये से अधिक है। वह इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 500वें स्थान पर हैं।