लिंक्डइन 716 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से लिया फैसला
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी लिंक्डइन अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह अपने 716 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और चीन-केंद्रित नौकरी के आवेदन को भी बंद कर देगी।
कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में लिंक्डइन के CEO रेयान रोसलैंस्की ने कहा कि इन बदलावों के कारण नौकरी के 250 नए अवसर पैदा होंगे और छंटनी से प्रभावित कर्मचारी भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
असर
इन विभागों पर पड़ेगा असर
वर्तमान में लिंक्डइन में लगभग 20,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी ने पिछले वर्ष अपने राजस्व में वृद्धि दर्ज की है, लेकिन आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए कंपनी ने छंटनी करने का निर्णय लिया है।
इस छंटनी में कंपनी के सेल्स, ऑपरेशन्स और सपोर्ट विभाग के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे।
छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के अनुसार, पिछले 6 महीनों में वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर से 2.70 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई है।