
LIC स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में रखेगी कदम, जल्द खरीदेगी किसी कंपनी में हिस्सेदारी
क्या है खबर?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रही है। कंपनी मार्च, 2025 के अंत तक किसी स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर फैसला कर सकती है।
LIC के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि LIC बहुलांश हिस्सेदारी (51 प्रतिशत) नहीं खरीदेगी, लेकिन अन्य संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।
अभी तक LIC स्वास्थ्य बीमा सेवाएं नहीं देती, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए इसमें प्रवेश करने की योजना बना रही है।
प्रतिस्पर्धा
निजी कंपनियों से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
अगर LIC स्वास्थ्य बीमा में उतरता है, तो उसे मौजूदा निजी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।
इस क्षेत्र में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां सक्रिय हैं। इन कंपनियों ने बाजार में मजबूत पकड़ बना रखी है और लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही हैं।
LIC को अपनी ब्रांड विश्वसनीयता का फायदा मिलेगा, लेकिन उसे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई रणनीतियां अपनानी होंगी।
विचार
लंबी अवधि के बॉन्ड पर विचार
LIC भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर 50 या 100 साल की अवधि वाले बॉन्ड जारी करने की योजना बना रही है।
फिलहाल भारत में 20, 30 और 40 साल के बॉन्ड उपलब्ध हैं, लेकिन LIC चाहती है कि निवेशकों को अधिक लंबी अवधि के निवेश विकल्प मिलें।
CEO ने कहा कि इस पर RBI के साथ समय-समय पर चर्चा हो रही है। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह निवेश के लिए नया अवसर खोल सकती है।