
पेट्रोल-डीजल: 21 मई के लिए ताजा कीमतें जारी, आपके शहर में कितने बदले?
क्या है खबर?
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (21 मई) के लिए महानगरों सहित सभी शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कुछ राज्यों में VAT के कारण मामूली उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज गिरावट दर्ज हुई है। ब्रेंट क्रूड के दाम 83.39 डॉलर (6,950 रुपये)/प्रति बैरल और WTI क्रूड 79.40 डॉलर (6,617 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।
शहरों में कीमत
प्रमुख शहरों में ईंधन की आज की कीमतें
देश के अधिकांश शहरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 94.81 रुपये और डीजल 87.94 रुपये/लीटर में बिक रहा है, जबकि गुरुग्राम में कीमतें क्रमश: 95.18 रुपये और 88.03 रुपये हैं।
इसी के साथ चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये/लीटर और डीजल 82.38 रुपये/लीटर में खरीद सकते हैं।
इसी प्रकार जयपुर में दाम क्रमश: 104.86 रुपये और 90.34 रुपये, पटना में 105.16 रुपये और 92.03 रुपये और लखनऊ में 94.63 रुपये और 87.74 रुपये/लीटर हैं।
महानगरों में कीमत
महानगरों में तेल के इतने हैं दाम
प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये और डीजल के 87.62 रुपये/लीटर हैं।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये/लीटर में बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल के भाव 100.88 रुपये और डीजल के 92.47 रुपये/लीटर हैं।