
L&T को कतर में मिला अब तक सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर में हुई हलचल
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को कतर एनर्जी LNG से अपने हाइड्रोकार्बन बिजनेस के लिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
इस जानकारी से कंपनी के शेयरों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। L&T का शेयर 0.78 फीसदी चढ़कर 3,496.8 रुपये तक पहुंचा।
इसके बाद 12 बजे के करीब शेयर 0.33 फीसदी नीचे आकर 3,458 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
काम
प्रोजेक्ट में क्या-क्या होगा काम?
कतर एनर्जी LNG दुनिया की बड़ी LNG कंपनियों में से एक है। कंपनी ने L&T हाइड्रोकार्बन बिजनेस को नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन संस्टेबिलिटी ऑफशोरे कंप्रेशन प्रोजेक्ट का काम दिया है।
इस प्रोजेक्ट में 2 बड़े ऑफशोयर कंप्रेशन कॉम्प्लेक्सेज बनाए जाने हैं। इसमें डिजाइन बनाना, सामान खरीदना, निर्माण करना, उन्हें इंस्टॉल और सेटअप करना शामिल है।
हर कॉम्प्लेक्स में ऑफशोर प्लेटफॉर्म्स की सुविधा विकसित की जाएगी। इन प्लेटफॉर्म्स पर कंप्रेशन और पावर की फैसिलटीज होंगी।
बयान
ऑर्डर को लेकर L&T ने क्या कहा?
स्टाफ के रहने के लिए क्वार्टर, फ्लेयर प्लेटफॉर्म्स, कनेक्टिंग ब्रिज और दूसरे स्ट्रक्चर्स का निर्माण किया जाएगा। ये सभी कतर के नॉर्थ-ईस्ट कोस्ट से 80 किलोमीटर दूर होंगे।
L&T के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.एन. सुब्रमण्यन ने कहा कि कतर एनर्जी LNG से अल्ट्रा मेगा ऑफशोर कॉन्ट्रैक्ट मिलना हमारे इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा, "यह प्रोजेक्ट हमारे ग्लोबल एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूत करता है। साथ ही कतर की ऊर्जा सुरक्षा के लक्ष्यों को भी पूरा करता है।"