
उदय कोटक के बेटे जय हैं कोटक 811 के सह-प्रमुख, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
कोटक 811 के सह-प्रमुख जय कोटक भारत के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक उदय कोटक के बेटे हैं।
जय का जन्म 11 सितंबर, 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
इसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय से उन्होंने इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA पूरी की।
पढ़ाई के बाद उन्होंने एक साल तक इनफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में काम किया।
संपत्ति
जय कोटक की संपत्ति
जय 2021 में कोटक 811 में शामिल हुए और वह रणनीति और उत्पाद विभाग संभालते हैं।
बैंक में शामिल होने से पहले वह मैकिंजी के साथ बिजनेस एनालिस्ट के रूप में 2 साल तक काम कर चुके हैं।
उनकी सगाई अदिति आर्य से हुई है, जो 2015 की फेमिना मिस इंडिया हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जय की अनुमानित संपत्ति 82 करोड़ रुपये से अधिक है और उनके पिता की अनुमानित संपत्ति 1,165 अरब रुपये है।