LOADING...
JSW एनर्जी समर्थित O2 पावर राजस्थान और बिहार में 40,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश
JSW एनर्जी समर्थित O2 पावर 40,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश (तस्वीर: पिक्साबे)

JSW एनर्जी समर्थित O2 पावर राजस्थान और बिहार में 40,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश

Mar 03, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

JSW एनर्जी समर्थित O2 पावर राजस्थान और बिहार में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और पाली में सौर, पवन और हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं शुरू करेगी। बिहार के दरभंगा, गया और औरंगाबाद में 3,000 करोड़ रुपये की सौर परियोजनाएं भी विकसित की जाएंगी। इन परियोजनाओं से 200 प्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर बनेंगे। इसके अलावा, कंपनी मध्य प्रदेश में 5,500 करोड़ रुपये की 1,000 मेगावाट की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना पर भी काम कर रही है।

योजना

ऊर्जा उत्पादन की योजना

O2 पावर की कुल क्षमता 4,696 मेगावाट है। इसमें से 2,259 मेगावाट जून 2025 तक चालू हो जाएगा। 1,463 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 974 मेगावाट पाइपलाइन में हैं। कंपनी की योजना है कि सभी परियोजनाएं जून 2027 तक पूरी हो जाएं। CEO पराग शर्मा के अनुसार, कंपनी अगले 2-3 वर्षों में अपनी सभी अधिग्रहीत परियोजनाओं को चालू करने की कोशिश कर रही है, जिससे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

लाभ

सस्ती कीमतों से लाभ

कंपनी अभी तेजी से निवेश कर रही है, क्योंकि सौर मॉड्यूल और बैटरी सेल की कीमतें ऐतिहासिक रूप से कम हैं। अमेरिका की नीतियों के कारण चीन से आयात बढ़ा है, जिससे सौर परियोजनाओं के लिए कच्चा माल सस्ता हुआ है। शर्मा के अनुसार, सौर मॉड्यूल की कीमतें 3-4 सेंट प्रति यूनिट तक आ गई हैं और बैटरी कीमतें भी आधी हो गई हैं। O2 पावर मुख्य रूप से चीन और वियतनाम से सेल और मॉड्यूल आयात कर रही है।