
IPL से पहले जियो दे रही ग्राहकों को मुफ्त जियोहॉटस्टार, जानिए क्या है ऑफर
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है।
ऑफर में जियोहॉटस्टार का 90 दिनों तक मुफ्त एक्सेस और जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर का 50-दिन का ट्रायल शामिल है। इस ऑफर का लाभ 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मिलेगा।
ग्राहक 4K में क्रिकेट मैच देख सकेंगे, साथ ही अनलिमिटेड वाई-फाई, 800+ टीवी चैनल और 11 से ज्यादा OTT ऐप का भी आनंद ले पाएंगे। यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा।
मौका
मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए मौका
अगर कोई मौजूदा जियो ग्राहक है, तो वह 299 रुपये का रिचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकता है।
नए ग्राहकों के लिए 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ जियो सिम लेना जरूरी होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कर लिया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर जियोहॉटस्टार एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.5GB डाटा, 100 SMS और जियो टीवी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऑफर
क्रिकेट और मनोरंजन के लिए शानदार ऑफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले जियो ने यह ऑफर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक मोबाइल और टीवी पर 4K में लाइव क्रिकेट देख सकेंगे।
इसके अलावा, कंपनी 100 रुपये, 195 रुपये और 949 रुपये के रिचार्ज पर भी जियोहॉटस्टार एक्सेस दे रही है।
इसके साथ ही, भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा को बढ़ाने के लिए जियो ने स्पेस-X की स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवा के साथ साझेदारी भी की है।