जियो फाइनेंशियल ने शुरू किया लोन और बीमा का कारोबार, इनको आसानी से मिलेगा कर्ज
भारतीय कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पर्सनल लोन का कारोबार शुरू कर दिया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज (17 अक्टूबर) बताया कि उसने माईजियो ऐप और 300 ऑफलाइन स्टोर के जरिये पर्सनल लोन सुविधा शुरू कर दी है और जल्द ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके तहत वेतनभोगी और स्व-रोजगार करने वाले लोग पर्सनल लोन पा सकते हैं।
बीमा के लिए 24 बीमाकर्ताओं से की साझेदारी
कंपनी ने कहा कि उसकी इंश्योरेंस ब्रांच ने ऑटो, स्वास्थ्य और कॉर्पोरेट कैटेगरी में बड़े पैमाने पर इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करने के लिए फिलहाल 24 बीमाकर्ताओं के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने जिन बीमा कंपनियों से साझेदारी की है उनमें जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां शामिल हैं। इस कारोबार में जियो फाइनेंशियल का मुकाबला पॉलिसी बाजार जैसी बाजार में पहले मौजूद और मजबूत पकड़ वाली दिग्गज कंपनियों से होगा।
शेयर रखकर पैसे देने की भी है योजना
कंपनी ऑटो और होम लोन के साथ ही शेयर गिरवी रखकर फंड उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रही है। कंपनी मर्चेंट पेमेंट पर भी ध्यान दे रही है। पेटीएम और फोनपे की तरह जियो पैसे पहुंचने की सूचना देने वाला साउंड बॉक्स लाने की तैयारी में है। जियो फाइनेंशियल ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है। कंपनी ने कहा कि जियो की तमाम तरह की सुविधा एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए AI का इस्तेमाल करेगी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के समर्थन वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस साल की शुरुआत में देश में एसेट मैनेजमेंट सर्विस शुरू करने के लिए अमेरिकी एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी की थी। तेल और टेलीकॉम सेक्टर के बाद फाइनेंशियल सर्विसेज अंबानी के लिए सबसे नया क्षेत्र है। रिलायंस ने कहा कि वह अपने फाइनेंशियल सर्विसेज व्यवसाय के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एनालिटिक्स का उपयोग करेगी और किफायती कीमत में सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम करेगी।
डेबिट कार्ड लॉन्च करने की है योजना
फर्म ने कहा कि उसने बचत खाता सर्विस और बिल पेमेंट सुविधा को फिर से लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही डेबिट कार्ड लॉन्च करने की योजना बना रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) की सार्वजनिक शुरुआत 21 अगस्त, 2023 को हुई थी और अनुभवी बैंकर केवी कामथ को JSF का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। JFS को पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। रिलायंस ने कुछ महीने पहले फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स को डीमर्ज कर नया नाम JFS किया है। डीमर्ज के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के डिमैट अकाउंट में जियो फाइनेंशियल के शेयर 1:1 अनुपात में क्रेडिट हो गए थे।