ब्लू ओरिजन कर सकती है अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी
क्या है खबर?
अरबपति जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजन बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी में सैकड़ों से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है। कंपनी के CEO डेव लिम्प इस हफ्ते कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा करेंगे।
इस कदम का मकसद खर्च कम करना और रॉकेट लॉन्च बढ़ाने पर ध्यान देना है। हाल ही में कंपनी ने न्यू ग्लेन रॉकेट लॉन्च किया, जो लंबे इंतजार के बाद संभव हुआ।
योजना
न्यू ग्लेन रॉकेट और कंपनी की योजना
ब्लू ओरिजन के CEO का कहना है कि न्यू ग्लेन रॉकेट की लॉन्चिंग एक शुरुआत है, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है।
कंपनी की योजना है कि वह ज्यादा बार रॉकेट लॉन्च करे और उत्पादन की रफ्तार बढ़ाए। उन्होंने बताया कि यह एक अहम कदम है, लेकिन कंपनी को और तेजी से आगे बढ़ना होगा।
ब्लू ओरिजन को एलन मस्क की स्पेस-X जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है, इसलिए वह अपनी रणनीति को और मजबूत कर रही है।
भविष्य
ब्लू ओरिजन और उसका भविष्य
ब्लू ओरिजन की शुरुआत 2000 में बेजोस ने की थी और अब इसमें 14,000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कंपनी अंतरिक्ष पर्यटन, मून लैंडर, रॉकेट इंजन और स्पेस स्टेशन पर काम कर रही है।
2023 में लिम्प को इस लक्ष्य के साथ लाया गया था कि न्यू ग्लेन रॉकेट लॉन्च को तेज किया जाए। ब्लू ओरिजन, स्पेस-X के साथ कड़ी टक्कर में है और दुनिया की सबसे बड़ी रॉकेट लॉन्च कंपनियों में से एक बन चुकी है।