IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं काव्या मारन, जानें इनकी संपत्ति
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मालकिन काव्या मारन जानी-मानी व्यवसायी हैं। काव्या का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में एक अमीर व्यवसायी परिवार में हुआ था। उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। चेन्नई के स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
विदेश से पूरी की आगे की पढ़ाई
चेन्नई के कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए काव्या यूनाइटेड किंगडम (UK) चली गईं। UK में उन्होंने वारविक बिजनेस स्कूल में दाखिला लेकर अपनी MBA पढ़ाई पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत वापस लौट आईं और अपने पारिवारिक व्यवसाय सन टीवी नेटवर्क में शामिल हो गईं। वह आज भी अपने पारिवारिक व्यवसाय में सक्रिय हैं और कंपनी के संचालन में योगदान देती हैं।
काव्या मारन की कितनी है संपत्ति?
2018 में काव्या को IPL टीम SRH का CEO नियुक्त किया गया। उनके पहले उनके पिता कलानिधि मारन SRH फ्रेंचाइजी के CEO थे, जो वर्तमान में फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष हैं। सन टीवी नेटवर्क और SRH के साथ-साथ साउथ अफ्रीका की T20 लीग की एक टीम की भी मालिक है। रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है। उनकी मां कावेरी मारन सोलर टीवी कम्युनिटी लिमिटेड की CEO हैं।