Page Loader
आईफोन के पुर्जे बनाने वाली फॉक्सकॉन तेलंगाना में करेगी 4,115 करोड़ रुपये का निवेश
फॉक्सकॉन कर्नाटक के बेंगलुरू में भी जमीन खरीद चुकी है (तस्वीर: ट्विटर/@KTRBRS)

आईफोन के पुर्जे बनाने वाली फॉक्सकॉन तेलंगाना में करेगी 4,115 करोड़ रुपये का निवेश

May 15, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

ऐपल को आईफोन के पुर्जे सप्लाई करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन तेलंगाना के कोंगर कलां में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करने के लिए ताइवान की यह कंपनी तेलंगाना में 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,115 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी राम राव ने एक ट्वीट में कहा कि फॉक्सकॉन के इस निवेश से पहले चरण में लगभग 25,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

जमीन

कर्नाटक के बेंगलुरू में जमीन खरीद चुकी है कंपनी 

भारत इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यही कारण है कि फॉक्सकॉन भारत में निवेश कर अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना चाह रही है। हाल ही में बेंगलुरू के हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली इलाके में फॉक्सकॉन ने जमीन का अधिग्रहण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1.3 करोड वर्ग फीट क्षेत्र में फैली इस जमीन को खरीदने के लिए कंपनी ने 303 करोड रुपये की रकम खर्च की है।

ट्विटर पोस्ट

मंत्री ने किया ट्वीट