Page Loader
इंस्टामार्ट और जियो की नई साझेदारी, 10 मिनट में जियो मोबाइल मंगा सकेंगे यूजर्स
इंस्टामार्ट और जियो की नई साझेदारी

इंस्टामार्ट और जियो की नई साझेदारी, 10 मिनट में जियो मोबाइल मंगा सकेंगे यूजर्स

Jul 08, 2025
02:42 pm

क्या है खबर?

स्विगी के इंस्टामार्ट ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत के कई शहरों में 10 मिनट में जियो मोबाइल की डिलीवरी शुरू की है। इस साझेदारी के तहत जियो भारत V4 और जियोफोन प्राइमा 2 जैसे फोन इंस्टामार्ट पर उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य ग्राहकों को किफायती और डिजिटल सुविधाओं से लैस फोन को तुरंत उपलब्ध कराना है। इस सेवा से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो फटाफट डिलीवरी में मोबाइल खरीदना चाहते हैं।

डिलीवरी 

भारत के 95 शहरों में तुरंत मोबाइल डिलीवरी 

यह सेवा भारत के 95 प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई गई है, जहां इंस्टामार्ट पहले से किराने और रोजमर्रा के जरूरी सामानों की 10 मिनट में डिलीवरी करता है। यह पहल भारत के छोटे और बड़े शहरों के ग्राहकों को बिना समय गंवाए मोबाइल फोन उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इससे ग्राहकों को सुविधा के साथ-साथ डिजिटल कनेक्टिविटी का भी लाभ मिलेगा, जिससे नए यूजर्स के लिए तकनीक की पहुंच आसान होगी।

फीचर

कम कीमत वाले स्मार्ट फीचर फोन

799 रुपये वाला जियोभारत V4 एक 4G फीचर फोन है, जिसमें HD कॉलिंग, जियोपे से UPI पेमेंट, 455+ लाइव टीवी चैनल और 1,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं 2,799 रुपये वाला जियोफोन प्राइमा 2 यूट्यूब, फेसबुक, वॉइस असिस्टेंट, जियोटीवी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 512MB रैम, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2,000mAh बैटरी है। ये दोनों फोन वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट करते हैं।