इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन की संपत्ति है नारायण मूर्ति से भी अधिक
इंफोसिस के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सेनापति 'क्रिस' गोपालकृष्णन, कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति से भी अधिक धनी हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, गोपालकृष्णन बेंगलुरु के सबसे धनी लोगों में एक हैं। उनकी संपत्ति 38,500 करोड़ रुपये और मूर्ति की संपत्ति 36,600 करोड़ रुपये है। वे देश के तकनीकी क्षेत्र में सबसे धनी लोगों में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। मूर्ति भारत में 69वें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।
कहां से की है उन्होंने पढ़ाई?
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद गोपालकृष्णन ने IIT-मद्रास में दाखिला लिया और वहां से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर की डिग्री हासिल की है। एक इंटरव्यू में गोपालकृष्णन ने बताया था कि वह व्यवसायी के बजाय डॉक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता की इच्छा से चिकित्सा की पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन वह 2 अंकों से सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने में असफल रहे।
क्रिस नाम से लोकप्रिय हैं गोपालकृष्णन
इंफोसिस के प्रमुख सह-संस्थापकों में से एक 69 वर्षीय गोपालकृष्णन को 'क्रिस' नाम से जाना जाता है। वह 2007 से 2011 के बीच इंफोसिस के CEO और प्रबंधन निदेशक (MD) थे और उन्होंने 2014 तक कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। गोपालकृष्णन वर्तमान में स्टार्टअप एक्सेलरेटर एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी कंपनी ने एनकैश, गुडहोम और कागज जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है। इंफोसिस की वेबसाइट के अनुसार, वह चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी हैं।