
इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी, इन वरिष्ठ कर्मचारियों को छोड़नी पड़ सकती है नौकरी
क्या है खबर?
इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब बैंक में शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव की संभावना बन गई है।
CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, CEO सुमंत कठपालिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना समेत 3 वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।
RBI ने भी पहले से ही CEO के उत्तराधिकारी की योजना बनाने को कहा है। बोर्ड इस दिशा में तैयारी कर रहा है और बदलाव अगले महीनों में हो सकते हैं।
वजह
क्यों संकट में आई नौकरियां?
बैंक की आंतरिक जांच और PWC की समीक्षा में पता चला कि डेरिवेटिव अकाउंट्स में 1,979 करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है। ये गड़बड़ी पिछले 5-7 साल में जमा हुई, जिसका पता अक्टूबर, 2024 में चला।
शुरुआत में नुकसान कम बताया गया था, लेकिन बाद में पूरी सच्चाई सामने आई। नियामक RBI को समय पर पूरी जानकारी नहीं देने के कारण चिंता बढ़ गई और अब वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
योजना
बैंक की सफाई और आगे की योजना
बैंक ने कहा है कि वह इन नुकसानों को अपने 2024-25 के वित्तीय विवरणों में दिखाएगा और आंतरिक नियंत्रण मजबूत करेगा।
बैंक ने यह भी साफ किया कि वह प्रबंधन से जुड़ी अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करता। वहीं, CEO ने यह भी कहा कि पूरे साल बैंक घाटे में नहीं रहेगा और चौथी तिमाही में मुनाफा होगा।
हालांकि, गड़बड़ियों की वजह से कई वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है और बदलाव की संभावना साफ दिख रही है।