Page Loader
इंडिगो किराए पर लेगी 3 नए बोइंग 787-9 विमान, लंबी दूरी की यात्रा में होंगे उपयोग
इंडिगो 3 नए बोइंग 787-9 विमान लेगी किराए पर

इंडिगो किराए पर लेगी 3 नए बोइंग 787-9 विमान, लंबी दूरी की यात्रा में होंगे उपयोग

Feb 26, 2025
04:36 pm

क्या है खबर?

इंडिगो ने नॉर्स अटलांटिक से 3 बोइंग 787-9 विमान पट्टे पर लेने की घोषणा की है। यह कदम एयरलाइन की यूरोपीय उड़ानें शुरू करने की योजना का हिस्सा है। फिलहाल, इंडिगो तुर्की एयरलाइंस से 2 बोइंग 777 विमान वेट लीज पर लेकर दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरती है। नए 787-9 विमानों में से पहला 1 मार्च, 2025 से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर सेवा शुरू करेगा, जबकि बाकी विमान साल के दूसरे हिस्से में आएंगे।

व्यवस्था

6 महीने के लिए होगी डैम्प लीज व्यवस्था

नए विमानों के लिए डैम्प लीज समझौता 6 महीने के लिए होगा, जिसे 18 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। इस व्यवस्था में पट्टेदार विमान और रखरखाव की जिम्मेदारी लेता है, जबकि इंडिगो चालक दल और बीमा का प्रबंधन करेगा। इंडिगो और नॉर्स अटलांटिक ने भविष्य में और विमान जोड़ने की संभावना पर भी विचार किया है। एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने इसे यूरोपीय बाजार में विस्तार की बड़ी रणनीति का अहम हिस्सा बताया।

 विस्तार 

इंडिगो का अंतरराष्ट्रीय विस्तार जारी

इन नए विमानों के आने के बाद इंडिगो के बेड़े में 6 वाइडबॉडी विमान हो जाएंगे, जिनमें 4 बोइंग 787 और 2 बोइंग 777 शामिल होंगे। कुल मिलाकर, एयरलाइन के पास 355 विमान होंगे। इसके अलावा, इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया है, जिसमें 70 और खरीदने का विकल्प भी है। इनकी डिलीवरी 2027 में शुरू होगी, जिससे एयरलाइन की वैश्विक विस्तार योजना को मजबूती मिलेगी।