भारत की शीर्ष कंपनियों के बाजार मूल्य में 1.71 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
क्या है खबर?
भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 के बाजार मूल्य में पिछले हफ्ते कुल 1.71 लाख करोड़ रुपये की कमी आई।
इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। BSE सेंसेक्स में 759.58 अंकों और निफ्टी में 228.3 अंकों की गिरावट आई।
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), LIC और भारती एयरटेल ने अपने बाजार मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे उन्हें फायदा हुआ।
नुकसान
इंफोसिस और TCS को भारी नुकसान
इंफोसिस का बाजार मूल्य 62,948 करोड़ रुपये घटकर 7.53 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो सबसे बड़ा नुकसान है। TCS को 50,599 करोड़ रुपये का झटका लगा, जिससे इसका मूल्य 14.92 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और ITC ने भी अपना बाजार मूल्य खोया। इंफोसिस के शेयरों में गिरावट की वजह तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट के बाद हुई मुनाफावसूली मानी जा रही है।
फायदा
रिलायंस और अन्य को फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 79,773 करोड़ रुपये बढ़कर 17.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे यह सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी बनी।
SBI और LIC को भी बाजार में मजबूती मिली। भारती एयरटेल का मूल्य 7,081 करोड़ रुपये बढ़कर 9.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में शीर्ष पर बनी रही, जबकि TCS, HDFC बैंक और अन्य कंपनियां इसके बाद के स्थान पर रहीं।