पेट्रोलियम कंपनियां कमा रही भारी मुनाफा, जनिए कितना मिल रहा
कच्चे तेल की कीमतें कम होने से देश की पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल पर भारी मुनाफा कमा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल जैसी कंपनियां प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये और डीजल पर 12 रुपये का लाभ उठा रही हैं। इसके बदले ग्राहकों को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा। उपभोक्ताओं के लिए पेट्राेल-डीजल की खुदरा कीमतों में अंतिम बार इस साल मार्च में 2-2 रुपये/लीटर कटौती की गई थी।
कच्चे तेल के दाम और होंगे कम
इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमत 12 फीसदी घट गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सऊदी अरब उत्पादन बढ़ाने को कच्चे तेल के लिए 100 डॉलर प्रति बैरल के अपने मूल्य लक्ष्य को छोड़ने की तैयारी कर रहा है। इससे आने वाले समय में कीमतों में और गिरावट की आशंका है, जिससे घरेलू कंपनियों के मुनाफे में और बढ़ोतरी हो सकती है।
कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में कमाया जबरदस्त मुनाफा
इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) ने कहा, "कच्चे तेल की कीमतों में कमी के साथ हाल के हफ्तों में भारतीय तेल विपणन कंपनियों के लिए ऑटो ईंधन की खुदरा बिक्री पर विपणन मार्जिन में सुधार हुआ है।" वित्त वर्ष 2023-24 में 3 तेल कंपनियाें- भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल ने 81,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि कंपनियां कीमतों को कम करके इस लाभ को उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकती हैं।