Page Loader
भारतीय जॉब मार्केट में अगले 5 वर्षों में 22 प्रतिशत तक हो सकती है वृद्धि- रिपोर्ट
अगले 5 वर्षों में 8.3 करोड़ नौकरियां समाप्त हो जाएंगी (तस्वीर: फ्रीपिक)

भारतीय जॉब मार्केट में अगले 5 वर्षों में 22 प्रतिशत तक हो सकती है वृद्धि- रिपोर्ट

May 01, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डाटा सेगमेंट से आने वाली नौकरियों के कारण भारतीय जॉब मार्केट में अगले 5 वर्षों में 22 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ताजा फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जॉब मार्केट में अगले 5 वर्षों में 23 प्रतिशत तक वृद्धि होने का अनुमान है, जिससे लगभग 6.9 करोड़ रोजगार के नए अवसर के पैदा होने की उम्मीद है।

नौकरियां

अगले 5 वर्षों में समाप्त हो जाएंगी 8.3 करोड़ नौकरियां

WEF ने रिसर्च के लिए 803 कंपनियों से सैंपल लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में मौजूद 67.3 करोड़ नौकरियों में से 8.3 करोड़ नौकरियां अगले 5 वर्षों में समाप्त हो जाएंगी। भारत में 61 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक सुधार से नौकरियों में वृद्धि होगी। 59 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि नई तकनीक अपनाने से नौकरी में वृद्धि होगी, वहीं 55 कंपनियों का मानना है कि ब्रॉडकास्टिंग विस्तार से नौकरी में वृद्धि होगी।