
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 1,800 अंक चढ़ा
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आज (12 मई) भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली।
बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में 1,800 अंकों की तेजी दर्ज की गई। वहीं निफ्टी भी 500 से अधिक अंक चढ़ गया।
सुबह 09:25 बजे तक सेंसेक्स 1,861 अंकों की बढ़त के साथ 81,316 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 573 अंकों की तेजी के साथ 24,581 पर पहुंच गया।
शेयर्स
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह इंटरग्लोब एविएशन, इंडियन होटल्स, इनॉक्स विंड, HFCL और BSE लिमिटेड के शेयरों में 6 से 7 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
वहीं, लूपिन, अरविंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, बायोकॉन और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन सीजफायर से बाजार में सकारात्मक माहौल बन गया है।
वजह
बढत की अन्य वजहें क्या हैं?
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के अलावा शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे कई और बड़े कारण हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार सौदे की खबर से वैश्विक माहौल बेहतर हुआ है।
बीते दिन (11 मई) स्विट्जरलैंड में अमेरिका-चीन अधिकारियों की बातचीत ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है।
इन घटनाओं से टैरिफ कम होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई है।
अन्य
FII की लगातार खरीदारी
पिछले हफ्ते भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते की घोषणा से भी निवेशकों को राहत की उम्मीद है, जिससे शेयर बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिला।
भारत-पाकिस्तान तनाव कम होने के बावजूद बाजार ने मजबूती दिखाई है और इसका एक बड़ा कारण FII यानी विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी है।
सीजफायर की घोषणा के बाद FII की दिलचस्पी और बढ़ गई है, जिससे दलाल स्ट्रीट में तेजी बनी हुई है और बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।