LOADING...
अपने PPF अकाउंट को ट्रांसफर कैसे करें? यहां जानिए आसान तरीका 
अपने PPF अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अपने PPF अकाउंट को ट्रांसफर कैसे करें? यहां जानिए आसान तरीका 

Oct 16, 2025
09:37 am

क्या है खबर?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सरकार द्वारा समर्थित एक सुरक्षित निवेश योजना है, जो तय ब्याज दर और गारंटीड रिटर्न देती है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी बैंक या डाकघर में आसानी से PPF अकाउंट खोल सकता है। अगर आप नौकरी, शहर या बैंक बदलते हैं, तो अपना PPF अकाउंट उसके सभी लाभों के साथ दूसरी शाखा या बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#1

PPF अकाउंट का ट्रांसफर कैसे करें? 

अगर आप अपना PPF अकाउंट किसी दूसरी शाखा या बैंक में ले जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी PPF पासबुक लेकर मौजूदा बैंक या डाकघर में जाएं। वहां पर आपको अकाउंट ट्रांसफर का आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें उस बैंक या डाकघर का पूरा पता लिखना जरूरी है, जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। आवेदन जमा करने के बाद शाखा आपको रसीद देगी और ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करेगी।

#2

आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया 

ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होने पर पुरानी शाखा नए बैंक या डाकघर को जरूरी दस्तावेज भेजती है, जिसमें आवेदन पत्र, नामांकन फॉर्म, अकाउंट की प्रमाणित प्रति, पासबुक, और बकाया राशि का चेक या ड्राफ्ट शामिल होता है। दस्तावेज पहुंचने के बाद नया बैंक आपको सूचना भेजता है। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड, पहचान और पते के प्रमाण जमा कर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इससे अकाउंट सही नाम से स्थानांतरित हो जाता है।

#3

नया अकाउंट और ब्याज दर जानकारी

अगर KYC में बदलाव होता है, तो नया बैंक आपको नया अकाउंट फॉर्म भरने को कह सकता है। इसके बाद आपका पुराना बैलेंस नए अकाउंट में जोड़ दिया जाता है। ध्यान रखें, PPF अकाउंट किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अक्टूबर से दिसंबर, 2025 तिमाही के लिए PPF पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय की गई है। केंद्र सरकार ने यह दरें वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के लिए बिना बदलाव के जारी रखी हैं।