स्विगी पर मनी वाउचर कोड कैसे करें रिडीम? जानिए क्या है तरीका
दिग्गज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी दूसरी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए यूजर्स को तरह-तरह के ऑफर की पेशकश करती रहती है। इसी के तहत कंपनी स्विगी मनी वाउचर कोड देकर भी प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करने वालों को फायदा देती है। इस डिजिटल कोड का उपयोग आप खान मंगवाने के दौरान प्लेटफॉर्म पर भुगतान के लिए कर सकते हैं। आइये जानते हैं स्विगी पर मनी वाउचर कोड को रिडीम करने का क्या तरीका है।
इस तरह करें कोड रिडीम
स्विगी मनी वाउचर कोड एक डिजिटल कूपन है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर करते समय भुना सकते हैं। आप स्विगी मनी वाउचर कोड को आसान तरीके से रिडीम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर अपने अकाउंट को लॉग इन कर 'अकाउंट' सेक्शन पर जाना है। यहां से आप 'स्विगी मनी' पर क्लिक करें और इस सुविधा को चालू करने के लिए 'एक्टिवेट स्विगी मनी' पर क्लिक करें। ये कोड स्विगी के वेबसाइट वर्जन पर उपलब्ध नहीं हैं।
KYC करने की होगी जरूरत
स्विगी मनी सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपना KYC भी पूरा करना होगा। इसके बाद, स्विगी मनी पेज पर एक 'एड वाउचर' विकल्प दिखाई देगा। यहां से आप एक नए पेज पर अपने स्विगी वाउचर का कोड और पिन दर्ज करके अपने वाउचर को रिडीम करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करें। इसे सब्मिट करने के बाद राशि आगे किए जाने वाले ऑनलाइन ऑर्डर के लिए स्विगी वॉलेट में पहुंच जाएगी।
कब तक उपयोगी है वाउचर?
आमतौर पर स्विगी मनी वाउचर कोड 6-12 महीने तक वैध रहते हैं। हालांकि, कुछ कोड किसी विशेष तिथि के लिए ही मान्य हो सकते हैं। एक बार जब राशि यूजर्स के स्विगी वॉलेट में पहुंच जाती है तो इसका उपयोग भोजन और किराने के ऑर्डर के लिए किया जा सकता है। इसे किसी अन्य अकाउंट में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आप वाउचर का विवरण और पिन शेयर करके इन्हें दूसरों को उपहार में दे सकते हैं।