UAN नबंर खो गया है तो न हो परेशान, इस ऑनलाइन तरीके से दोबारा प्राप्त करें
प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड (PF) मिलता है। यह उनकी सैलरी का हिस्सा होता है, जो भविष्य में उनके काम आता है। इसे निकालने या इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर की जरूरी होती है। इसके बिना PF का लाभ नहीं उठा सकते। इस कारण इसके खो जाने से बड़ी समस्या हो जाती है। हालांकि, अगर आपका UAN नंबर खो गया है तो घबराएं नहीं ऑनलाइन ऐसे प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
वैसे तो UAN नंबर सैलरी स्लिप पर लिखा होता है, लेकिन अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो आप ऑनलाइन इसे खोज सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको 'नो यॉर UAN स्टेट्स' का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आप मेंबर आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
पर्सनल जानकारी दर्ज करें
इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, रजिस्टर मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल और पता आदि दर्ज करना होगा। ये सब दर्ज करने के बाद नीचे आ रहे कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद 'गेट ऑथेंटिकेशन पिन' पर टैप कर 'आई एग्री' पर जाएं। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। उसे दर्ज करने के बाद आपको अपका UAN नंबर मिल जाएगा।
दस्तावेजों के अनुसार होनी चाहिए जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UAN नंबर और PF निकालने के लिए मांगी गई डिटेल्स जैसे जन्म तिथि आदि वही भरें, जो आपके दस्तावेजों में दी गई है। कोई भी जानकारी गलत होने पर आपका अकाउंट लॉक हो सकता है।
ऐसे ऑनलाइन निकालें PF
PF निकालने के लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे-बैठे भी आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से PF निकाल सकते हैं। इसके लिए आप उमंग (UMANG) ऐप की मदद ले सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में यह ऐप उपलब्ध नहीं है तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें और अपने फोन नंबर उपयोग करके एक अंकाउंट बनाएं और लॉग इन करें। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां टैप करें।