राम मंदिर निर्माण के लिए दिए चंदे पर नहीं लगेगा कर, ऐसे करें दान
क्या है खबर?
अयोध्या स्थित राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
हालांकि, अभी तक मंदिर का निर्माण जारी है और इसे पूरा होने में समय लगेगा। ऐसे में अगर आप राम मंदिर के लिए दान देना चाहते हैं तो आप कर (टैक्स) की बचत कर सकते हैं।
हालांकि, 2,000 रुपये से अधिक की नकद राशि पर कर की बचत नहीं होगी।
छूट
50 प्रतिशत चंदे पर नहीं लगेगा कर
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार, केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ऐतिहासिक महत्व और सार्वजनिक पूजा के स्थल के तौर पर अधिसूचित किया है। इस मंदिर के निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए दिए गए दान की 50 प्रतिशत राशि पर आयकर कानून, 1961 के सेक्शन 80G (2) (b) के तहत कर नहीं लगेगा।
अगर आप ऑनलाइन या चेक के माध्यम से चंदा देते हैं तो ज्यादा कर बचा सकते हैं।
तरीका
कैसे करें दान?
अगर आप राम मंदिर निर्माण के लिए दान करना चाहते हैं तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट (www.srjbtkshetra.org) एकमात्र अधिकृत प्लेटफॉर्म है। विदेशों में रहने वाले लोग भी इसके माध्यम से दान दे सकते हैं।
इसके अलावा आप कुछ अन्य बैंक खातों के माध्यम से भी मंदिर निर्माण में सहयोग दे सकते हैं।
दान देते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक नंबर और अन्य प्लेटफॉर्म पर रिसीवर की सत्यता जांच लें।