सरकार ने PF अकाउंट्स में ब्याज भेजना किया शुरू, जानें कैसे करें चेक
क्या है खबर?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) अकाउंट्स में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है।
सरकार ने जुलाई में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में निवेश पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी।
कुछ यूजर्स को उनके अकाउंट्स में ब्याज भुगतान पहले ही मिल चुका है, लेकिन EPFO ने कहा कि सभी में राशि जाने में समय लग सकता है।
आप आसानी से अपने अकाउंट में ब्याज चेक कर सकते हैं।
तरीका
PF अकाउंट का ब्याज कैसे करें चेक?
ब्याज चेक करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं और डैशबोर्ड के ऊपर दिख रहे 'सर्विस' सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद इस सेक्शन में दिख रहे 'फॉर एम्प्लॉइज' विकल्प पर क्लिक करें। अब सामने दिख रहे पेज पर मौजूद 'सर्विस' सेक्शन पर फिर 'सदस्य पासबुक' विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको लॉगिन पेज पर भेजा जाएगा। पासवर्ड के साथ अपना UAN नंबर और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद 'लॉगिन' पर क्लिक करें।
तरीका
आगे की क्या है प्रक्रिया
अब आपको मुख्य EPF अकाउंट पर भेजा जाएगा। यहां मिले ब्याज के साथ-साथ कर्मचारियों के योगदान का विवरण दिखाई देगा।
कोई भी व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल या उमंग ऐप सहित कुछ अन्य तरीकों से भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकता है।
बता दें कि EPF ब्याज की गणना मासिक शेष राशि को जोड़कर उसे ब्याज दर से गुणा करके और 1,200 से विभाजित करके की जाती है।