फोनपे और गूगल पे में एक्टिवेट करना है UPI इंटरनेशनल? यहां जानें तरीका
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होने से कहीं पर भी भुगतान करना आज के समय में काफी आसान हो गया है। भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भी अब भारत के साथ-साथ दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी उपलब्ध है। यानी कि अब बैंक अकाउंट वाला कोई भी व्यक्ति UPI का इस्तेमाल भारत के बाहर भी कर सकता है। UPI इंटरनेशनल श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस, UAE, सिंगापुर, भूटान और नेपाल में उपलब्ध है।
फोनपे पर UPI इंटरनेशनल कैसे एक्टिवेट करें?
फोनपे पर UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें और फिर होम स्क्रीन से ऊपरी बाएं कोने में अपनी 'प्रोफाइल फोटो' पर टैप करें। इसके बाद 'पेमेंट सेटिंग' में जाएं और सामने दिख रहे 'UPI इंटरनेशनल' विकल्प को चुनें। अब उस बैंक अकाउंट के आगे 'एक्टिवेट' पर टैप करें, जिसका इस्तेमाल आप अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए करना चाहते हैं। एक्टिवेशन की पुष्टि करने के लिए अपना UPI पिन डालें।
गूगल पे में UPI इंटरनेशनल कैसे एक्टिवेट करें?
अपने गूगल पे ऐप को ओपन करें और 'स्कैन QR कोड' विकल्प पर टैप करें। अब अंतरराष्ट्रीय व्यापारी के QR कोड को स्कैन करें और विदेशी मुद्रा में राशि को दर्ज करके उस बैंक अकाउंट को चुनें, जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं। यदि आपका बैंक UPI इंटरनेशनल सपोर्ट करता है, तो आपको इस प्रक्रिया के दौरान 'UPI इंटरनेशनल एक्टिवेशन' का विकल्प दिखेगा। इसके बाद 'UPI इंटरनेशनल एक्टिवेशन' पर टैप करें और अपने UPI पिन से पुष्टि करें।