पेप्सी को कैसे मिला यह नाम? जानिये इसके पीछे की पूरी कहानी
क्या है खबर?
आप सॉफ्ट ड्रिंक के शौकीन हैं तो आपने पेप्सी जरूर पी होगी, लेकिन क्या कभी इसे पीते हुए आपके दिमाग में आया कि इसका यह नाम कैसे पड़ा?
पेप्सी का शुरुआती नाम यह नहीं था और इसे आगे चलकर बदला गया था।
पेप्सी को शुरुआत में 'ब्रेड्स ड्रिंक' के नाम से जाना जाता था। यह नाम इसे बनाने वाले अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के न्यू बर्न में रहने वाले फार्मासिस्ट सेलेब ब्रेडहम के नाम पर पड़ा था।
नामकरण
पेप्सी के नामकरण की कहानी
खाना हजम करने के लिए ब्रेडहम ने चीनी, पानी और कोला नट्स आदि चीजें मिलाकर एक पेय पदार्थ तैयार किया था। इसे वह अपने स्टोर पर बेचते थे और इसे स्वास्थ्य लाभ वाले कोला के तौर पर मार्केट करना चाहते थे।
उन्होंने अपने नाम पर इसे 'ब्रेड्स ड्रिंक' नाम दिया। आगे चलकर 28 अगस्त, 1898 को उन्होंने इसका नाम बदलकर पेप्सी-कोला कर दिया। यह नाम डिस्पेप्सिया से निकला है, जिसका मतलब अपच या बदहजमी होता है।
बिजनेस
लोगों की रूचि देखकर बनाया बिजनेस
ब्रेडहम की इस सॉफ्ट ड्रिंक में लोगों ने खूब रूचि दिखाई। इससे प्रोत्साहित ब्रेडहम अपने बाकी सारे काम छोड़कर इसे बड़े स्तर पर ले जाने के मिशन पर जुट गए।
उन्होंने 1902 में पेप्सी-कोला कंपनी के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन कर दिया। अब इस कंपनी को पेप्सिको के नाम से जाना जाता है और दुनियाभर में इसकी बिक्री होती है।
मनोरंजन से लेकर खेल जगत तक, हर जगह आपको इसके विज्ञापन देखने को मिल जाएंगे।