LOADING...
ऐपल AI और सामान्य सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कितना देती है वेतन? जानिए यहां
ऐपल AI और सामान्य सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को भारी वेतन देती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल AI और सामान्य सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कितना देती है वेतन? जानिए यहां

Aug 04, 2025
08:06 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में ऐपल को अपनी टॉप AI टीम को बनाए रखने में काफी परेशानी हो रही है। हाल ही में कंपनी के 4 वरिष्ठ शोधकर्ता मेटा में चले गए हैं, जिससे ऐपल को अपने AI इंजीनियरों के वेतन बढ़ाने पड़े हैं। सिरी और अन्य AI सेवाओं में धीमी प्रगति के बीच यह एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

वेतन

AI इंजीनियरों को भारी वेतन

ब्लूमबर्ग और बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अब अपने AI इंजीनियरों को काफी आकर्षक वेतन दे रही है। ऐपल कंपनी में एक मशीन लर्निंग इंजीनियर को 1.25 करोड़ रुपये से 2.70 करोड़ रुपये तक सालाना वेतन मिलता है। मशीन लर्निंग रिसर्चर को भी 1 करोड़ रुपये से 2.70 करोड़ रुपये तक वेतन दिया जा रहा है। बता दें कि ये वेतन केवल मूल वेतन है, इसमें बोनस और स्टॉक शामिल नहीं हैं।

अन्य वेतन

तकनीकी विशेषज्ञों के लिए अधिक वेतन सीमा

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर को 1.15 करोड़ रुपये से 3.30 करोड़ रुपये तक वेतन मिलता है, जबकि मानव इंटरफेस डिजाइनर को 1.20 करोड़ रुपये से 4.10 करोड़ रुपये तक सालाना भुगतान किया जा सकता है। AR और VR सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को 1.10 करोड़ रुपये से 2.70 करोड़ रुपये तक और डाटा वैज्ञानिकों को 92 लाख से 2.80 करोड़ रुपये तक वेतन मिल रहा है। इसके अलावा, डिजाइन सत्यापन इंजीनियर को 90 लाख से 2.70 करोड़ रुपये तक वेतन मिलता है।