हीरो साइकिल जल्द करेगी अरबों रुपये के निवेश की घोषणा, कंपनी अधिकारी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
हीरो साइकिल जल्द ही एक बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उसकी तेलंगाना में नया प्लांट लगाने की भी योजना है।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के आयोजन के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा कि वह जल्द ही अरबों डॉलर के निवेश की घोषणा करेंगे।
इस दौरान एक महत्वपूर्ण कदम में मुंजाल ने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में प्रवेश करने की एक घोषणा का भी संकेत दिया।
नया प्लांट
शुरआत चरण में है प्लांट लगाने की योजना
पंकज मुंजाल ने ANI से बातचीत में दावोस में बढ़ती भारतीय उपस्थिति का उल्लेख किया और बताया कि इस वर्ष भारतीय उपस्थितियों में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
उन्होंने कहा कि विश्व आर्थिक मंच के मौके पर की गई बातचीत और प्रस्ताव अच्छे चल रहे हैं।
कंपनी के तेलंगाना में प्लांट स्थापित करने के बारे में मुंजाल ने स्पष्ट किया कि यह बहुत जल्दी है, प्रस्ताव अभी भी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) चरण में है।
समय सीमा
इन कंपनियों के सामने भी रखा नए प्लांट का प्रस्ताव
प्रबंध निदेशक ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्लांट के लिए हुंडई, ZF, BMW और फॉक्सकॉन जैसी कंपनियों के उच्च-स्तरीय अधिकारियों के सामने एक आकर्षक प्रस्ताव रखा था।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निवेश में समय लगता है और व्यवहार्यता अध्ययन की आवश्यकता होती है। मुंजाल ने कहा कि हालांकि, चर्चाएं सकारात्मक रहीं और परियोजनाएं शुरुआती चरण में हैं।
बता दें, WEF में महाराष्ट्र ने 4.99 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव हासिल किये हैं।