अनिल राय गुप्ता हैवेल्स इंडिया को बढ़ा रहे आगे, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिकल कंपनी हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) अनिल राय गुप्ता एक जाने-माने भारतीय व्यवसायी हैं।
हैवेल्स की स्थापना उनके दिवंगत पिता कीमत राय गुप्ता ने 1958 में इलेक्ट्रिकल्स ट्रेडिंग व्यवसाय के रूप में की थी।
अनिल का जन्म 20 अप्रैल, 1969 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
करियर
अनिल राय गुप्ता का करियर
स्नातक की उपाधि पाने के बाद अमित अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने MBA की डिग्री हासिल करने के लिए उत्तरी कैलिफोर्निया में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत वापस आ गए और 1992 में पिता के कारोबार में शामिल हो गए। इनकी शादी संगीता राय गुप्ता से हुई और इनके 2 बच्चे हैं।
आज उनके नेतृत्व में 14 कारखानों के साथ हैवेल्स इंडिया का बाजार पूंजीकरण 896 अरब रुपये से भी अधिक है।
संपत्ति
अनिल राय गुप्ता की संपत्ति
अनिल ने 2007 में यूरोप के अग्रणी लाइटिंग ब्रांड सिल्वेनिया के अधिग्रहण का नेतृत्व किया।
उनके नेतृत्व में हैवेल्स ने अपने व्यवसाय को विद्युत केबल से लेकर एप्लायंसेज तक विस्तार किया है, जिसमें प्रमुख एयर कंडीशनर ब्रांड लॉयड AC भी शामिल है।
व्यवसाय के साथ-साथ वह हरियाणा के सोनीपत में स्थित अशोका विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से भी एक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनिल की अनुमानित संपत्ति 11,000 करोड़ रुपये से अधिक है।