LOADING...
तेजस क्रैश पर HAL का नया बयान, व्यवसाय और डिलीवरी पर नहीं पड़ेगा कोई असर
तेजस क्रैश पर HAL का नया बयान

तेजस क्रैश पर HAL का नया बयान, व्यवसाय और डिलीवरी पर नहीं पड़ेगा कोई असर

Nov 24, 2025
04:37 pm

क्या है खबर?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश के बाद एक नया बयान जारी किया है। कंपनी ने इस घटना को अलग-थलग बताया और कहा कि इससे उसके बिजनेस, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस या भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। HAL ने यह भी कहा कि वह जांच कर रही एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है और सभी स्टेकहोल्डर्स को हर अपडेट समय पर देती रहेगी।

हादसा 

हादसा कैसे हुआ और पायलट की मौत? 

तेजस 21 नवंबर को दुबई के अल मकतूम एयरपोर्ट पर एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि जेट अचानक नीचे गिरा और जमीन से टकराते ही आग के बड़े गोले में बदल गया। UAE के रक्षा मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि की है और भारत ने भी जांच शुरू कर दी है।

वजह

क्रैश की संभावित वजहों पर चर्चा 

भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई है। कुछ रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुर्घटना के वक्त विमान में 'G-फोर्स ब्लैकआउट' हुआ होगा, जिसमें तेज मोड़ या तेज गति से उड़ान के दौरान पायलट को बेहोशी आ सकती है। हालांकि, जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी कारण को लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सभी विभाग मिलकर इस हादसे की गहराई से जांच कर रहे हैं।

प्रतिक्रिया 

शेयर बाजार पर असर और निवेशकों की प्रतिक्रिया 

तेजस क्रैश का असर शेयर बाजार में साफ दिखा और HAL का शेयर लगभग 9 प्रतिशत गिर गया। निवेशकों को कंपनी की प्रतिष्ठा और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स पर असर की चिंता हुई। हालांकि, बाद में स्टॉक में थोड़ी रिकवरी भी दिखाई दी, पर यह अभी भी पिछले बंद स्तर से नीचे ही ट्रेड कर रहा था। मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट भावनात्मक प्रतिक्रिया का नतीजा है और जब तक किसी बड़ी तकनीकी खामी की पुष्टि नहीं होती।