स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से GST हटा सकती है सरकार, जूते-घड़ी हो सकते हैं महंगे
क्या है खबर?
जीवन बीमा प्रीमियम और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
केंद्र सरकार टर्म जीवन बीमा पॉलिसी और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में वस्तु एवं सेवा कर (GST) में छूट दे सकती है। GST दर युक्तिकरण पर गठित मंत्री समूह (GOM) की बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी है।
हालांकि, फैसले पर अंतिम मुहर GST परिषद की बैठक में ही लगाई जाएगी।
सस्ता
पानी की बोतल और साइकिल पर घट सकता है GST
बैठक में 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी की बोतलों पर GST की दर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है।
इसके अलावा नोटबुक पर भी GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है।
10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल पर भी GST 5 प्रतिशत किया जा सकता है। फिलहाल ऐसी साइकिलों पर 12 प्रतिशत GST लगता है।
बदलाव
स्वास्थ्य बीमे को लेकर क्या बदलाव हो सकते हैं?
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर सभी लोगों को GST पर छूट मिलने की संभावना है। इसमें परिवार के सदस्यों वाली योजनाएं भी शामिल हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी GST के दायरे से बाहर किया जा सकता है।
इसके अलावा 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर को भी छूट मिल सकती है। 5 लाख रुपये से अधिक के स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए 18 प्रतिशत की मौजूदा दर से कर लिया जाएगा।