बजट: इसी साल LIC के IPO लाएगी सरकार, दो बैंकों का भी किया जाएगा विनिवेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार इसी साल LIC के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) शेयर बाजार में उतारेगी। सरकारी कंपनियों के विनिवेश की अपनी मुहिम के तहत सरकार ये कदम उठाने जा रही है। संभावना है कि अगर LIC स्टॉक एक्सचेंज पर आती है तो ये बाजार मूल्य के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी साबित होगी।
पिछले बजट में सरकार ने किया था LIC के विनिवेश के ऐलान
गौरतलब है कि राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए पिछला काफी समय से केंद्र सरकार सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है और इसी कड़ी में पिछले साल के बजट में LIC के विनिवेश और इसके IPO उतारने का ऐलान भी किया गया था। अब सरकार ने इसी साल बाजार में LIC के IPO उतारने का ऐलान किया है। अभी LIC में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
क्या है LIC का बाजार मूल्य?
LIC के बाजार मूल्य की बात करें तो इसकी जटिल व्यवस्था के कारण इसकी असली कीमत का अनुमान लगा पाना बेहद कठिन है और अलग-अलग संगठन इसके अलग-अलग मूल्य बता चुके हैं। पिछले साल LIC के विनिवेश के ऐलान के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा था कि सरकार को LIC की 6-7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 90,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। इस हिसाब से लगाए तो LIC का बाजार मूल्य 13-15 लाख करोड़ होता है।
सरकार का इस साल 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य
आज बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इस साल दो सरकारी बैंकों और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में लेने और इनमें अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान भी किया। सरकार ने इस साल कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया, पवन हंस, IDBI बैंक और भारत पेट्रोलियम समेत तमाम सरकारी कंपनियों का विनिवेश 2021-22 में पूरा हो जाएगा।
74 प्रतिशत की गई इंश्योरेंस क्षेत्र में FDI की सीमा
बजट में इंश्योरेंस क्षेत्र से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया जा रहा है। हालांकि बोर्ड के सदस्य भारतीय ही रहेंगे। सरकार के इस ऐलान के बाद तमाम इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों की कीमत में उछाल आया। ICICI प्रुडेंशियल के शेयरों में 2.85 प्रतिशत तौ HDFC लाइफ के शेयरों में 1.56 प्रतिशत उछाल देखने को मिला।