Page Loader
सरकार ने की सब्जियों पर नजर रखने की तैयारी, अधिक भाव बढ़ने पर देगी दखल
सरकार ने की सब्जी की कीमतों पर नजर रखने की तैयारी

सरकार ने की सब्जियों पर नजर रखने की तैयारी, अधिक भाव बढ़ने पर देगी दखल

Jun 15, 2024
10:59 am

क्या है खबर?

देश में बढ़ती खाद्य महंगाई सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। इसमें सब्जियों की कीमतों में होती बढ़ोतरी ने आम आदमी के साथ सरकार को भी चिंतित कर दिया है। इसको देखते हुए अब सरकार खाद्य महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची में 16 नए नाम शामिल करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि सरकार इसमें सब्जियों को शामिल कर सकती है। इससे आम आदमी को राहत मिल सकेगी।

राहत

आम आदमी को कैसे मिलेगी राहत?

न्यूज 18 के अनुसार, आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची में शामिल चीजों की कीमतों पर सरकार नजर रखती है। इससे इनकी कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। इसके अलावा, कीमतों में अचानक इजाफा होने पर सरकार उसे नियंत्रित करने के लिए हस्‍तक्षेप भी करती है। ऐसे में यदि इस सूची में सब्जियों को शामिल किया जाता है तो सरकार उनकी कीमतों पर नजर रख आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नियंत्रित भी करेगी।

जानकारी

38 हो जाएगी निगरानी सूची में शामिल वस्तुओं की संख्या  

फिलहाल सरकार की निगरानी सूची में 22 वस्‍तुएं शामिल हैं। यदि सरकार इसमें संशोधन कर 16 और वस्‍तुओं को शामिल करती है तो इनकी संख्या 38 हो जाएगी। इससे 38 चीजों की कीमतों पर सरकार का कुछ हद तक नियंत्रण हो सकेगा।

कमी

मई में कम हुई खुदरा महंगाई

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट से खुदरा महंगाई की दर मई में घटकर 4.75 प्रतिशत पर आ गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2024 में 4.83 प्रतिशत थी। वहीं, एक साल पहले यानी मई 2023 में यह 4.31 प्रतिशत ही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.69 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 8.70 प्रतिशत थी।