
पेंशन सुरक्षा के लिए सरकार ने बदले नियम, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को होगा फायदा
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने तलाकशुदा और अलग रह रही महिलाओं की पेंशन को लेकर नियम आसान कर दिए हैं।
अब तलाकशुदा या अलग रह रही बेटी अपने मृत पिता की पेंशन के लिए सीधे आवेदन कर सकेगी, उसे किसी कानूनी आदेश का इंतजार नहीं करना होगा।
अगर कोई महिला पेंशनभोगी तलाक के लिए आवेदन कर चुकी है, तो वह अपने पति के बजाय अपने बच्चों को पेंशन का हकदार बना सकती है।
फायदा
नए नियमों से महिलाओं को क्या फायदा होगा?
अब अगर किसी महिला पेंशनभोगी ने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, तो वह पेंशन लेने की हकदार होगी।
अगर कोई विधवा दोबारा शादी करती है, तो भी उसे अपने पहले पति की पेंशन मिल सकती है, अगर उसकी आय सरकार की तय सीमा से कम हो।
अगर कोई महिला घरेलू हिंसा या दहेज उत्पीड़न के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है, तो भी उसे पेंशन सुरक्षा दी जाएगी। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सुविधाएं
महिलाओं के लिए दूसरी नई सुविधाएं
सरकार ने महिला कर्मचारियों को भी नई सुविधाएं देने का फैसला किया है।
अब एकल माताओं को 2 साल तक का विशेष अवकाश मिलेगा, जिससे वे बच्चों की देखभाल कर सकेंगी। गर्भपात या मृत शिशु जन्म पर भी अब सवेतन छुट्टी दी जाएगी।
इसके अलावा, सरकारी दफ्तरों में शिशुगृह बनाए जाएंगे और महिलाओं के लिए अधिक छात्रावास खोले जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।