LOADING...
सुंदर पिचई ने भविष्य को लेकर जताई बड़ी आशंका, AI ले सकता है CEO की जगह 
सुंदर पिचई ने भविष्य को लेकर जताई बड़ी आशंका

सुंदर पिचई ने भविष्य को लेकर जताई बड़ी आशंका, AI ले सकता है CEO की जगह 

Nov 20, 2025
02:59 pm

क्या है खबर?

गूगल के CEO सुंदर पिचई ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न सिर्फ आम नौकरियों पर असर डाल सकता है, बल्कि भविष्य में बड़े कंपनियों के CEO की जगह भी ले सकता है। BBC को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या AI उनकी नौकरी भी खतरे में डाल सकता है, जिस पर उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ कहा कि CEO का काम AI के लिए एक दिन "सबसे आसान कामों' में से हो सकता है।

असर

AI से बदलाव, लेकिन अवसर भी बढ़ेंगे 

पिचई ने कहा, "AI कुछ नौकरियों को खत्म करेगा, लेकिन कई काम समय के साथ बदल भी जाएंगे। लोगों को खुद को नए हालात के अनुसार ढालना होगा और यह टेक्नोलॉजी आगे नई संभावनाएं भी खोलेगी।" उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे यूटूबर्स का काम बढ़ा, वैसे ही कई लोग AI की मदद से नए तरह का काम कर सकेंगे। पिचई ने कहा कि जो लोग AI को जल्दी अपनाएंगे, वे आगे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

जरूरत

हर प्रोफेशन को AI सीखने की जरूरत

पिचई ने भविष्य की पीढ़ी से अपील की कि वे AI को सीखें और अपनाएं, क्योंकि यह सभी तरह के प्रोफेशन को बदल देगा। उन्होंने कहा कि चाहे कोई शिक्षक हो या डॉक्टर, AI के इस्तेमाल से वे अपने काम को और प्रभावी बना पाएंगे। उनका मानना है कि AI नौकरियों को खत्म नहीं करेगा, बल्कि उन्हें नया रूप देगा, और जो लोग इन टूल्स को सीख लेंगे, वे अपने क्षेत्र में सबसे आगे रहेंगे।

राय

अन्य CEO की भी मिली-जुली राय

पिचई की यह बात ऐसे समय आई है जब कई टेक CEOs पहले ही AI द्वारा 'चीफ एग्जीक्यूटिव ऑटोमेशन' की संभावना जताते रहे हैं। OpenAI के सैम ऑल्टमैन और क्लार्ना के CEO ने माना है कि AI भविष्य में उनका काम भी कर सकता है। वहीं दूसरी ओर, एनवीडिया के CEO जेन्सेन हुआंग का मानना है कि AI उनकी नौकरी नहीं ले सकता और यह तकनीक कर्मचारियों की जगह लेने से अभी बहुत दूर है।