शेयर बाजार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा ऊपर, क्या है तेजी की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (20 नवंबर) तेज़ी देखने को मिल रही है। कारोबारी दिन शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 52-हफ्ते के हाई 85,489.41 पर पहुंच गया। निफ्टी भी लगभग 96 अंक बढ़कर 26,148.65 पर पहुंचा, जो इसका नया 52-हफ्ते का स्तर है। शुरुआती कारोबार में यह तेजी निवेशकों के मजबूत रुझान और ग्लोबल मार्केट से मिले बेहतर संकेतों के कारण देखने को मिली।
#1
विदेशी फंड की खरीदारी से मजबूत
बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की खरीदारी है। हाल के सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में बड़े पैमाने पर निवेश किया, जिससे बाजार का सेंटिमेंट काफी सकारात्मक हुआ। लगातार बढ़ते फंड इनफ्लो ने निवेशकों के भरोसे को मजबूत किया है। विदेशी निवेशक आमतौर पर बाजार के लिए दिशा तय करते हैं और उनकी सक्रिय खरीदारी से इंडेक्स में अच्छा उछाल देखने को मिला है।
#2
ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। एशियाई इंडेक्स में जोरदार बढ़त और अमेरिकी बाजारों के पॉजिटिव बंद होने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा। ग्लोबल स्तर पर रात भर कोई बड़ा निगेटिव ट्रिगर न आने से निवेशकों का भरोसा मजबूत बना रहा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टेक शेयरों में आए उछाल से भी भारतीय बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
#3
प्रमुख शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा
कई बड़े और अहम शेयरों में बढ़त से भी इंडेक्स को मजबूती मिली। विशेष रूप से इंडेक्स हैवीवेट कंपनियों में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को सहारा मिला। ऊर्जा, टेक और ऑटो सेक्टर के महत्वपूर्ण शेयरों में बढ़त ने बाजार की धार को और मजबूत किया। प्रमुख कंपनियों में जारी खरीदारी के चलते बाजार ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब रहा, जिससे पूरे दिन का रुझान सकारात्मक बना रहा।