गूगल ने बेंगलुरु में किराए पर लिया ऑफिस, हर महीने 4 करोड़ रुपये देना होगा किराया
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के एलेम्बिक सिटी में 6.49 लाख वर्ग फुट का ऑफिस लीज पर लिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ऑफिस को 3 साल के लिए लीज पर लिया है और इसका किराया 62 रुपये प्रति वर्ग फुट तय किया गया है। यानी कि इस ऑफिस के लिए कंपनी को हर महीने 4.23 करोड़ रुपये का किराया भुगतान करना होगा।
कंपनी ने इस वजह से किराए पर लिया ऑफिस
गूगल ने इस महीने की शुरुआत में अपने अमेरिकी ऑफिस से कई कंपनी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और कई पदों को भारत में भी स्थानांतरित कर दिया है। अमेरिकी ऑफिस से भारत में स्थानांतरित किए गए पदों के लिए ही कथित तौर पर कंपनी ने इस ऑफिस को लीज पर लिया है। फिलहाल इस बात की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कितने पदों को अमेरिकी ऑफिस से भारत में स्थानांतरित किया गया है।
भारत में व्यापार बढ़ा रही गूगल
गूगल भारत में लगातार अपना व्यापार बढ़ा रही है। कंपनी ने इससे पहले 2022 में 6 लाख वर्ग फुट का एक ऑफिस हैदराबाद में रिलीज कर लिया था और वह वर्तमान में देश के 5 शहरों में काम कर रही है। इसके साथ ही गूगल मैन्युफैक्चरिंग में उतरकर भारत में अपनी उपस्थिति का और विस्तार कर रही। तमिलनाडु के फॉक्सकॉन सुविधा में गूगल जल्द ही भारत में पिक्सल स्मार्टफोन और ड्रोन का निर्माण भी शुरू करेगी।