गूगल भारत में बनाएगी पिक्सल स्मार्टफोन, फॉक्सकॉन के साथ हुआ समझौता
क्या है खबर?
गूगल जल्द ही अपने पिक्सल स्मार्टफोन को भारत में बनाना शुरू करेगी।
इस निर्माण के लिए कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत भविष्य में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में मौजूद फॉक्सकॉन के फैक्ट्री में बनाए जाएंगे।
बता दें कि टेक दिग्गज गूगल ने पिछले साल पिक्सल 8 लॉन्च करते समय भारत में पिक्सल स्मार्टफोन बनाने की योजना की घोषणा की थी।
ड्रोन
ड्रोन का भी निर्माण करेगी कंपनी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज (24 मई) घोषणा की है कि सुंदर पिचई के स्वामित्व वाली अल्फाबेट इंक तमिलनाडु में अपने प्रमुख स्मार्टफोन का निर्माण करेगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह अभी दावा किया गया है कि कंपनी इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने ड्रोन का भी निर्माण कर सकती है। स्मार्टफोन का निर्माण ताइवान की अनुबंध निर्माता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप करेगी, जबकि इसकी सहायक कंपनी विंग तमिलनाडु में ड्रोन बनाएगी।
बयान
गूगल ने क्या कहा?
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "भारत पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है और हम अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को देश भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
गूगल के अधिकारी जल्द मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात भी कर सकते हैं।
बता दें कि फॉक्सकॉन की वर्तमान में तमिलनाडु में 2 फैक्टरियां हैं, जिसमें चेन्नई शहर के पास वाली फैक्ट्री में यह ऐपल के आईफोन को असेंबल करती है।